ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा :- श्रीकिशन मूंधड़ा
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से शिष्टाचार मुलाक़ात की | कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ट्रस्ट द्वारा पूरे संभाग के मरीजों के हित में पीबीएम परिसर में बनाई जा रही मेडिसिन विंग की सराहना करते हुए बताया कि देवी लक्ष्मी की कृपा तो दुनिया में हर इंसान प्राप्त कर सकता है लेकिन अपने कमाए हुए पैसों का समाज सेवा में सदुपयोग कर मूंधड़ा ट्रस्ट ने समाज में जो मिसाल कायम की है वो वास्तव में जन जन के लिए अविस्मरनीय और प्रेरणादायक है | मुख्य ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि हमारी ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास का रहा है | ट्रस्ट द्वारा नापासर कस्बे की बालिकाओं के लिए श्रीमती गीता देवी बागड़ी स्कूल के शाला भवन का निर्माण करवाया गया और पूरी स्कूल को सीसीटीवी केमरे से जोड़ा गया है ।
साथ ही ट्रस्ट की मंशा यह भी है कि इसी परिसर में स्थित कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए बने शाला भवन को भी सुसज्जित भवन का रूप दिया जाए | पीबीएम परिसर में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग की भी रखरखाव एवं सुरक्षा को महानगरों की प्राइवेट हॉस्पिटल के अनुरूप रखने का प्रयास किया जाएगा | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा नापासर में हरित एवं ऑर्गेनिक खेती के प्रति किसानों व आमजन में जागरूकता लाने हेतु पोलीहाऊस का निर्माण भी करवाया गया है | साथ ही पचीसिया ने जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों से हवाई सेवा के विस्तार हेतु मिली सैद्धांतिक सहमति हेतु भी आभार जताते हुए बताया कि इससे बीकानेर के औद्योगिक विकास को पंख लगने के साथ साथ अपनी जन्मभूमि के लिए सामाजिक सरोकार के कार्य करने वाले भामाशाहों का भी बीकानेर की और रूझान बढ़ेगा |