टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर , 05 दिसम्बर । वो इंसान बिरले ही होते हैं जिन्हें देश के लिए शहीद होने का अवसर मिलता है, ऐसे ही बीकानेर के वीर सपूत सेकिंड लेफ्टिनेंट करुण कांति मजूमदार हुए । जिन्होंने सन 1971 के भारत पाक युद्ध मे देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों जी आहुति देकर अमर हो गए । ये उदगार आज वीर शाहिद के के मजूमदार की श्रधांजलि सभा मे ब्रिगेडियर जगमलसिहं राठौड़ ने व्यक्त किये ।
गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा ,पूर्व सैनिक सेवा परिषद , सैनिक वेलफेयर सोसायटी बीकानेर व शहीद के परिवार द्वारा वॉर मेमोरियल पार्क में आयोजित श्रधांजलि सभा मे सर्वप्रथम शहीद की बड़ी बहन श्रीमती चीना बोस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात बी एस एफ के कमांडो द्वारा शाहिद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । गौरव सेनानी एसोसिएशन के कर्नल हेमसिंह शेखावत ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों व सेना के अधिकारियों , जवानों व मातृशक्ति का स्वागत किया व शहीद की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
सभा मे उपस्तिथ कर्नल दिग्विजयसिंह जी ने , जो कि 1971 के युद्ध मे शहीद मजूमदार के साथ थे उन्होंने उस युद्ध का आंखों देखा हाल व मजूमदार की बहादुरी की प्रसंशा करए हुए युद्ध का साक्षात विवरण प्रस्तुत किया जो काफी रोमांचक रहा ।
श्रधांजलि सभा मे दस वर्ष में बालक सूर्य प्रताप सिहं ने वीर रस की रचना व कासिम पठान , भारत भूषण शर्मा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया ।
इस अवसर पर ए वी एम महावीर सिहं शेखावत, स्क्वाडन लीडर एल एन वर्मा , ब्रिगेडियर एम एल वर्मा , सूबेदार रामसिंह जी , उम्मेद सिंह राजपूरोहित कैप्टन गुरविन्दर सिह , एडवोकेट चित्रा ओझा , पूर्व कमाण्डेन्ट बी एस एफ भंवरसिंह उदट , बी एस एफ के एन आर भार्गव , अमरसिहं भाटी , राजेन्द्रसिंह भाटी , अरुण शर्मा , इत्यादी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत मे बी एस एफ के कमांडोज़ को शहीद परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए । कर्नल बी के मजूमदार ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया।