कायस्थ समाज का हुआ होली स्नेहमिलन
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 19 मार्च । श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा बीकानेर द्वारा चित्रगुप्त भवन में होली स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की एवं मां सरस्वती की पूजा के पश्चात कायस्थ समुदाय के इस आयोजन में, बच्चों एंव महिलाओं द्वारा नृत्य, गीतों एंव मनोरंजक खेलों से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
समाज के होनहारों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों, गायन आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दिन भर चले मनोरंजन कार्यक्रम, अल्पाहार एंव स्वरूचि भोज में कायस्थ परिवारों द्वारा काफ़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करायी गई।
संस्था अध्यक्ष डा. ओ. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में बंधुत्व की भावना को बल मिलता है और सामाजिक समरसता का संचार होता है। परस्पर अंतरयान हेतु समाज के समारोह अपना अलग महत्व रखते हैं
सभा के पुष्कर माथुर ने समाज के भामाशाहों के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट करते हुए बताया की उनके आर्थिक सहयोग द्वारा भवन के तलघर एवं विभिन्न मरम्मत एवं सज्जा के कार्य करवाए जा सके एंव निकट भविष्य में किये जाने वाले निर्माण कार्यो की चर्चा की।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा माथुर एंव जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति माथुर ने समाज की महिलाओं के उत्थान एव्ं सशक्तिकरण कार्यक्रमों पर चर्चा की एवं विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की ।
सभा के संगठन सचिव नवीन माथुर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति आयोजनों को न सिर्फ शोभायमान बनाती है बल्कि कार्यकर्ताओं में नव उत्साह का संचार करती है । उन्होंने सभी समाज जन से आग्रह किया कि आप सभी का साथ, सहयोग एवं विश्वास इसी तरह के समाज के आयोजनों को निरंतरता प्रदान करता है।