काव्य संग्रह ‘उजाले की ओर’ का लोकार्पण 21 मार्च को

0
130

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 मार्च । नवकिरण सृजन मंच की तरफ से कवयित्री नीतू जोशी के हिंदी काव्य संग्रह ‘उजाले की ओर’ का लोकार्पण किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि 21 मार्च को सुदर्शनाकुमारी कला दीर्घा, नागरी भंडार में सायं 5.15 बजे नीतू जोशी के हिंदी काव्य संग्रह का लोकार्पण किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय जोशी करेंगे । मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेंद्र जोशी होंगे । विशिष्ट अतिथि डॉ. बसन्ती हर्ष होंगी । काव्य संग्रह पर पत्रवाचन राजाराम स्वर्णकार करेंगे । संचालन हास्यकवि बाबूलाल छंगाणी करेंगे ।