डॉ. सीमा जैन को पुष्कर में नारी शक्ति अवार्ड से किया सम्मानित
बीकानेर, 26 मार्च । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति डॉ सीमा जेन को आज पुष्कर में प्रगतिशील शिक्षक संघ, KTC ग्रुप और ज्योतिर्मय सेवा संस्थान की ओर से एक शाम नारी शक्ति के नाम कार्यक्रम में नारी शक्ति अवार्ड के विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान संघर्षों में बेहतर साखीदारी के कारण दिया गया।
