तेज अरोड़ा बने सादुल क्लब के अध्यक्ष

0
178

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 26 मार्च । आज स्थानीय सादुल क्लब क़े वर्ष 2023 -24 क़े अध्यक्ष पद क़े लिए चुनाव में मतदान हुआ. जिसमे क्लब क़े 710 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे से 475 मत तेज अरोड़ा को मिले व प्रतिद्विंदी रघुवीर सिंह सारोठिया को 230 मत प्राप्त हुए, तथा 5 मत ख़ारिज हो गए. इसके अनुसार श्री तेज अरोड़ा ने अपने प्रतिद्व्न्दी रघुवीर सिहं सारोठिया को 245 मतों से पराजित किया।
ज्ञात रहे कि सादुल क्लब क़े अन्य पदों यथा, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी क़े सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए.
गत कार्यकाल में भी तेज अरोड़ा अध्यक्ष पद पर ही थे यह उनके पूर्व कार्यकाल में किये गये शानदार प्रदर्शन का ही परिणाम है।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार से है।


अध्यक्ष तेज अरोड़ा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मेड़तिया, सचिव हनुमान सिहं कोटवाद, सह सचिव नागपाल, कोषाध्यक्ष सुरेश दफ्तरी, क्लब क़े सचिव हनुमान सिहं ने सभी वोटरों का व मतदान अधिकारी रणजीतसिहं निर्वाण व टीम का आभार व्यक्त किया।. नव निर्वाचित अध्यक्ष तेज अरोड़ा ने कहा कि चुनाव तो एक प्रक्रिया है बाकी क्लब क़े सभी सदस्य मिलकर क्लब क़े हितों का ध्यान रखते हुए कार्य करते है।