बीकानेर में हाई कोर्ट बैंच की सुनवाई के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

0
127

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 29 मार्च । बीकानेर बार एसोशिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर में हाई कोर्ट बैंच की वर्चुअल सुनवाई शुरू करने के लिए आज 29 मार्च को दिल्ली में केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू केन्द्रीय कानून राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ मिलकर ज्ञापन दिया।


प्रतिनिधी मण्डल में बीकानेर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष किशन सांखला, वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल के पूर्व चेयर मैन आर के दास गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित व सुरेंद्र पाल शर्मा, बार के सचिव भंवर बिश्नोई आदि थे। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बीकानेर में हाई कोर्ट की आवश्यकता एवम भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया।
केन्द्रीय कानून मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को यह विश्वास दिलाया कि राजस्थान में वर्चुअल सुनवाई के लिए उदयपुर और बीकानेर दोनो में बैंच शुरू की जाएगी।