महिला दिवस पखवाड़े में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 मार्च । नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल की महिला विंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम रेलवे ऑडिटोरियम बीकानेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन यूनियन के मण्डल मंत्री प्रमोद यादव जोनल उपाध्यक्ष ब्रजेश ओझा, शाखा सचिव मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय लालगढ ब्रान्च गणेश वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माला व दीप प्रज्वलित कॉमरेड मणिबेन कारा की तस्वीर पर माला पहना कर किया गया।


कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चो द्वारा विभिन्न गीत, कथक नृत्य, कविताएं, डाँस रंगोली ,चम्मच रेस,तथा मेहंदी प्रतियोगिता इत्यादि आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई। उक्त कार्यकर्म को अम्बिका दुबे सीनियर लोको पायलट बीकानेर ,व अल्पना कुमारी गुप्ता, सीनियर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मंडल अस्पताल लालगढ ममता सिंह व सरबजीत कौर के द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से कॉर्डिनेसशन से प्रस्तुत किया गया साथ ही सैकड़ों महिला शक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वीना जोशी कथक विशेषज्ञ (जो कि बिरजू महाराज की शिष्या रही है) ने अपनी टीम के साथ भी प्रस्तुति दी।
इस पूरे कार्यक्रम में राजेंद्र खत्री,पवन कुमार,दीनदयाल सोलंकी,
संजीव मलिक ,रामहँस मीणा ,संजय राय, सोनू कुमार,रईस खान,दिलीप कुमार ,ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
