रमजान का रोजा और नवरात्रि व्रत एक साथ खोला
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
रमजान का रोजा और नवरात्रि व्रत एक साथ खोलते हुए महिलाओं ने बहनचारा जिंदाबाद का नारा बुलंद किया।
बीकानेर, 25 मार्च । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि रमजान और नवरात्रि के अवसर पर हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने “बहन चारा जिंदाबाद” के नारे को साकार करते हुए एक साथ ही एक ही जाजम पर बैठकर आपस में मान मनुहार करते हुए एक दूसरे को रोजा और व्रत खुलवाया।


इसी के साथ एकता और बहनचारे का संदेश देते हुए अमन चैन और शांति की अपील आम जन से की। जनवादी महिला समिति का यह कार्यक्रम नफरत की राजनीति के खिलाफ और एकता और बहन सारे को समृद्ध करने हेतु एक प्रयास रहा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शारदा सियाग, सचिव फरजाना, उपाध्यक्ष राजिया, मोनिका प्रजापत, रमजानी, किरण जैन, हसीना बानो, हाजरा बानो, रहमत, रूप कंवर, चंदा माली, शांति, मुन्नी के अलावा अन्य कई महिलाएं शामिल हुई।
