रोटरी मरुधरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीश अहमद ने की कार्यकारिणी घोषित

0
144

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 18 मार्च । रोटरी अंतराष्ट्रीय नियमानुसार वर्ष 2023-24 हेतु रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीश अहमद ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की।

रोटरी सभागार में आयोजित साप्ताहिक सभा समारोह में उपस्थित क्लब सदस्यो के समक्ष सुधीर भार्गव उपाध्यक्ष, गोविंद कल्याणी सचिव, शकील अहमद को कोषाध्यक्ष पद दिया गया वही क्लब ट्रेनर के रूप में डा. विनय गर्ग एवम रोटरेक्ट चेयरमैन के रूप में डा. अंबुज गुप्ता को मनोनित किया गया।

क्लब में अन्य पदो पर सहसचिव के रूप में ओम बिहानी, सार्जेंट एट आर्म्स अमित मित्तल, संपादक मनोज गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन मोंटू खत्री, पब्लिक रिलेशन राहुल दीक्षित, मेंबरशिप अनिल अग्रवाल, सर्विस प्रोजेक्ट में सुनील पोद्दार, रोटरी फाउंडेशन शिवेंद्र दाधीच, यूथ सर्विस मनमोहन सिंह, रोटरी ग्रिंटिंग्स अनिल भंडारी का चयन किया गया। क्लब के हॉनरेबल मेंबर्स डा. राहुल जी हर्ष, मनोज जी बजाज, संतोष जी बांठिया को पद दिया गया।

अन्य कमेटियों हेतु निम्न सदस्यो को स्थान दिया गया।

  • संजय विजय, प्रेम जोशी, राजीव मिढ़ा, कैलाश प्रजापत को डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर
  • श्वेत गोस्वामी, राजेंद्र गुप्ता को ब्लड डोनेशन कैंप चेयरमैन
  • अरविंद व्यास, जयदयाल राठी को वाटर हट चेयरमैन
  • पुनीत कालरा, अमित नवाल को स्पोर्ट्स चेयरमैन
  • रूपिन कल्याणी, आशीष कोठारी को हैप्पी टू हेल्प फंड
  • अनिल स्वामी, शुभकरण चौधरी को टीच एंड विन्स चेयरमैन
  • डा अनंत शर्मा, पुनीत हर्ष को नेत्र ज्योति कलश अभियान चेयरमैन
  • नारायण कल्याणी, आनंद गांधी को पोलियो अभियान चेयरमैन
  • डा मुकेश बेरवाल, जे के खत्री को हेल्थ चेकअप कमेटी चेयरमैन

समारोह में उपस्थित सदस्यगणों के समक्ष अनीश अहमद ने रोटरी मरुधरा के पिछले नौ वर्षो की सफल यात्रा के बारे में जानकारी देते बताया की आज बीकानेर संभाग के साथ डिस्ट्रिक्ट में भी रोटरी मरुधरा ने अपना एक विशेष मुकाम हासिल किया है चाहे वह सेवा प्रकल्प हो, शिक्षा सहयोग हो, नेत्र जांच हो, डोनेशन हो, फेलोशिप कार्यक्रम हो। अनीश अहमद व कार्यकारिणी सदस्यों ने सभा के समक्ष आगामी वर्ष हेतु बीकानेर शहर समाज के लिए और अभी अधिक उत्कर्ष सेवा प्रकल्प करने का संकल्प लिया।

रोटे. एड. पुनीत हर्ष व डा. अंबुज गुप्ता, डा. अनन्त शर्मा ने नेत्र ज्योति कलश अभियान, बालिका शिक्षा अभियान, हैपी टू हेल्प फंड, वाटर हट निर्माण आदि स्थायी सेवा प्रकल्पो के बारे में सदन को बताया।

कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों ने रोटरी मरुधरा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी हेतु अनीश अहमद व पूरी टीम को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी।