एक शाम मुनीर भाई के नाम स्वरांजलि 20 को
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 16 मार्च । ममता कला केंद्र की तरफ़ से होने वाले श्रद्धांजलि के कार्यक्रम स्वरांजलि मुनीर भाई के साथ बीकानेर संभाग के 201 दिवंगत कलाकारों को भी श्रदांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक छोटू खान ने बताया कि इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीकानेर रेंज के आई.जी. पुलिस ओम प्रकाश के कर कमलों से हुआ, इस अवसर पर ममता कलाकेंद्र के सचिव अमान मियां रज़वी ओर निर्दर्शन में सहयोगी कमल श्रीमाली, अजमल भाई, साज़िद खान एवम अनवर अजमेरी जी के सानिध्य में हुआ।
