तेलीवाड़ा में धर्म यात्रा पर एक क्विंटल फूलों से की पुष्पवर्षा

0
164

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 22 मार्च । बीकानेर सर्व धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा भारतीय विक्रम संवत 2080 नव वर्ष के अवसर पर आयोजित धर्मयात्रा पर एक क्विंटल से ज्यादा गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा करके गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद अकील ने बताया कि तेलीवाड़ा रोड स्थित ट्रस्ट कार्यालय के पास सभी सदस्यों द्वारा धर्म यात्रा का स्वागत किया गया।

नव वर्ष के मौके पर सचिव मोहम्मद फैजान ने सभी धर्मो के लोगो को एकता से भाईचारा के साथ रहने का निवेदन किया। ट्रस्ट के सदस्य डॉ.जयकिशन खत्री ने बताया कि सबका मालिक एक है । हम सभी एक ही मालिक के बंदे है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजहरुद्दीन ने सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कादरी,हनुमान दास राठौड़, जफर,मास्टर रमजान अली,तोकीद,योगेश छंगानी,अहमद हसन,भवानी सिंह,मोहम्मद जैद,मोहम्मद फैज़, रूहान हुसैन,संजय गहलोत,रमीज आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।