![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
मांग के अनुरूप सभी वार्डों में टैंकर उपलब्ध करवाएंगे
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 मई । बीकानेर आज जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से बीकानेर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता के बारे में वार्ता हुई तत्पश्चात एडिशनल चीफ श्री दीपक बंसल जी से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मिर्जा हैदर बेग ने वार्ता की उन्होंने बताया कि लगभग 45 ट्रैक्टर टैंकर शहर में प्रत्येक मोहल्ले में सप्लाई दे रहे हैं 1 दिन में लगभग 120 से अधिक सप्लाई हो रही है टेल क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए वहां पर अधिक टैंकर भेजे जा रहे हैं जिससे आमजन को कोई भी असुविधा न हो निरंतर उसे भी सप्लाई हो रही है और कई कुओं को सीधे टंकी से जोड़कर 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जा रही है अगर कहीं भी पानी की उपलब्धता कम है तो वहां का निवासी कंट्रोल रूम में फोन कर टैंकर मंगवा कर पानी का वितरण बाल्टी के माध्यम से कर सकता है।इस अवसर पर माशूक अहमद शब्बीर अहमद जावेद खान अनवर अजमेरी सैयद रईस अलीआदि ने वार्ता की।