![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
शेखावत के जन्मदिन पर आज संगीत संध्या के बीच होगा कर्मकारों का सम्मान
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 मई । भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दिनांक 27 मई शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान बीकानेर में सांय 7 बजे से कर्मकार सम्मान और समरसता भोज का आयोजन रखा गया है।
इस आयोजन में कर्मकार वर्ग के उन साधकों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अपने जीवन में अपने श्रम से समाज भाव के साथ कार्य किया और मानवता की सेवा की ।
इसी क्रम में सफाई कर्मचारी और दूसरे कामगारों का सम्मान किया जाएगा ।
इसके साथ ही समरसता भोज का आयोजन भी होगा जिसमें बीकानेर के सभी जाति समुदायों के लोग एक साथ सामूहिक भोज करेंगे ।