23 मई से शिक्षा निदेशालय पर होने वाले महापड़ाव को लेकर शिक्षक संघ की हुई बैठक

0
189

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर, 21 मई । राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर की जिला कार्यकारिणी की जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी उपशाखा ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि 23 मई से शिक्षा निदेशालय पर प्रांतव्यापी आंदोलन के क्रम में राज्य स्तरीय महापड़ाव का कार्यक्रम संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी ब्लॉक से ब्लॉक उपशाखा अध्यक्ष एवं मंत्री के नेतृत्व में अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है, जिस पर बीकानेर नगर से मनीष ठाकुर, देवेंद्र जाखड़ बीकानेर देहात से गणेश चौधरी, सोहन कुकणा लूणकरणसर से हेमेंद्र बाना, अरुण गोदारा खाजूवाला से राजेश तरड़ बज्जू से श्रीराम बिश्नोई, ओमप्रकाश गोदारा, भंवर लाल बिश्नोई श्रीडूंगरगढ़ से हरी राम सहू पांचू से कानाराम चौधरी, रामनिवास गोदारा पूगल से सज्जाद अली कोलायत से महेंद्र पवार ने अपने-अपने ब्लॉक से अधिकाधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वादा किया।


प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने जिला कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, उप प्रधानाचार्य के कुल पदों पर 50% सीधी भर्ती करने, सभी संवर्ग की 3 वर्ष से बकाया डीपीसी अविलंब करने, सेटअप परिवर्तन स्वैच्छिक विकल्प देकर करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों के मुक्त करने सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर संगठन द्वारा 23 मई से निदेशालय पर महापड़ाव आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी शिक्षकों को अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करनी है तथा संगठन के लगातार कई दिनों के प्रयासों उपरांत आज शिक्षा मंत्री जी के निर्देश पर निदेशक ने सेटअप परिवर्तन 6(3) की कार्यवाही आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है यह भी संगठन के संघर्ष का ही परिणाम है एवं संगठन का प्रयास रहेगा कि 6(3) सेटअप परिवर्तन की कार्यवाही शिक्षकों से स्वैच्छिक विकल्प लेकर की जाए ।
जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा ने बताया कि आज की जिला कार्यकारिणी बैठक में सुरेंद्र सिंह भाटी, जयपाल कुकणा, कैलाश वैष्णव, महेंद्र पाल भंवरिया, भंवर लाल चौधरी, तारा प्रकाश, भूराराम भादु, नरेंद्र सिंह, विशाल पवार, देवदत्त अहीर सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे ।