![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
अंडर-17 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 07 जून से
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
बीकानेर, 06 जून । जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंडर-17 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 जून से होगा, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में कुल छह टीमें भाग ले रही है। फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित ने बताया की पहला मुकाबला मास्टर बच्ची क्लब वर्सेस फ्रेंड क्लब के मध्य खेला जाएगा। जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रहमत अली ने बताया की प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी । अरविंद सिंह ने बताया की आयोजन मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें ऑब्जर्वर उम्मेद सिंह होंगे एंव बच्ची क्लब समिति एवं आयोजन सचिव चंद्रमोहन जोशी ( भाजपा नेता) ने बीकानेर फुटबॉल संघ के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।