टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 03 जून। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी है। मिढ्ढा शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन के समक्ष अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कहां की बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न संप्रदायों के साथ पंजाबी खत्री , मोदी, सिंधी ,सिख, बाहवलपुरी, खैरपुरी और अरोड़ा जाति के सर्वाधिक मतदाता पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निर्णायक भूमिका अदा करते है जो कि अरविंद मिढ्ढा की दावेदारी को मजबूती देते है।
अरविंद मिढ्ढा ने बताया कि 1994 के नगर परिषद बीकानेर चुनाव के दौरान सर्वाधिक मतों से पार्षद के रूप में जीतकर कांग्रेस को विजयी दिलवाई। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के प्रति समर्पण भाव से तीन दशकों से अधिक समय से बीकानेर जिले में काम कर रहे हैं। संगठन के प्रभारी के तौर पर काजी निजामुद्दीन बीकानेर दौरे पर मिढ्ढा ने स्पष्ट किया की 1992 से युवक कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए सदैव पार्टी के लिए काम करते रहे, उनकी दावेदारी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश कांग्रेस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मुख रखी जाए।