![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया ग्रीन वाक
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन वाक आयोजित किया गया । जिसमें कपड़े की
थेली मेरी सहेली के नारे लगाते हुए वीरा बहनों ने तथा बीकानेर वीर केन्द्र के सदस्यों ने तथा परिवारजनों ने कलेक्ट्रेट तक जाकर वाक करते हुए पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने का प्रयास किया । संभागीय आयुक्त डाक्टर नीरज के पवन के द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया।
संभागीय आयुक्त ने केंद्र के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कपड़े की थैली इस्तेमाल करने का संदेश दिया।
इस रैली में वीरा श्रुति बोथरा, वीरा मनीषा डागा, वीरा रेनू गुजरानी, वीरा भारती गहलोत, वीरा बबिता जी, वीरा विजयश्रीजी, वीरा श्वेता सुराणा ,वीरा अलका नाहटा आदि उपस्थित रहे। बीकानेर वीरेंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र जी सुराणा एवम गंगाशहर वीर केंद्र से टोडरमल जैन अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।