टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 05 जुलाई । कौमी उर्दू शिक्षक,कर्मचारी संघ राजस्थान द्वारा जिला अलवर के आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी उर्दू के चेयरमैन हुसैन रज़ा , विशिष्ट अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल अली चौधरी और प्रोग्राम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश की सदर डॉ सीमा भाटी ने की | सेमिनार में राजस्थान से बाहर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर ओर दिल्ली से दर्जनों लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया, साथ ही वक्ताओं उर्दू के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार से आव्हान किया | संघ के महासचिव व आयोजक साहुन मोहम्मद काटपुरी ने जहां मेहमानों का स्वागत किया वहीं उनकी जिम्मेदारी का अहसास भी करवाया ।
संघ राजस्थान की प्रदेश सदर और बहुभाषी साहित्यकार डाक्टर सीमा भाटी ने तमाम पहलूओ पर अपनी बात रखते हुए चेयरमैन हुसैन रज़ा को मांगपत्र भी पेश किया जिसमें ख़ास तौर से कक्षा 1 से 5 तक उर्दू के मौजूदा परिस्थितियों की तमाम परेशानियों से रूबरू करवाया,जिस पर मुख्य अतिथि डाक्टर हुसैन रजा साहब ने पूरी गहराई और बारीकी से अपनी बात रखते हुए उर्दू से जुड़े मसले मसाइल को सरकार तक पहुंचाने का यकीन ही नही दिलाया बल्कि यह भी कहा कि मैं क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ राजस्थान प्रदेश की टीम के हर कदम पर साथ हूँ |
भाटी ने कहा कि उर्दू मेरी रोटी है और अभिव्यक्ति की भाषा है। डॉक्टर सीमा ने विशेष रूप से कहा की उर्दू विशुद्ध भारतीय भाषा है इसको किसी दायरे में बांधा नही जा सकता । भाटी ने कहा की उर्दू साहित्य का देश की आजादी में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है , उर्दू के अनेक पत्रकारों , साहित्यकारों ने आजादी के लिए जानें कुर्बान की है |
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल चौधरी, मेराज़ अहमद उत्तराखंड,डाक्टर अफसाना जुबेर, शकील अहमद अंसारी बीकानेर, डाक्टर फहीम कोटा, तोहीद फातिमा झालावाड़, शकील अहमद जयपुर वगैरह ने उर्दू के मसले पर विचार प्रकट किए |
प्रोग्राम में
मास्टर शहीद जमालगढ,सूबे खान जीराहैडा, सद्दीक तिरवाडा, आजाद शिकरावा, शरीफ़ पटेल सवाईमाधोपुर, अल्ताफ हुसैन पैमा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही |
सेमिनार का आयोजन अलवर जिलाध्यक्ष अरशद मोहम्मद और जुबेर साहब ने किया |