टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 04 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर कार्यक्रम को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ आज बीकानेर देहात के दौरे पर रहे नेता प्रतिपक्ष राठौड़ श्रीडूंगरगढ़ लुणकरणसर छतरगढ खाजूवाला घड़साना अनुपगढ में बैठकें कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर के नौरगदेसर में 8 जुलाई को प्रस्तावित उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा आने का निमंत्रण दिया और जनसभा में लोगों को लाने के लिए प्रमुख लोगों व जनप्रतिनिधियों जिम्मेदारी दी।
खाजूवाला में बैठक को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा गहलोत सरकार मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहा थानों की पोस्टिंग के लिए यहां के स्थानीय विधायक के पास बोली लगती है जो ज्यादा बोली लगायेगा उसको थाने की पोस्टिंग दी जायेगी स्थानीय विधायक की विधानसभा जमानत जब्त होगी इसके लिए 1 लाख रूपये की शर्त लगाने को तैयार हु खाजूवाला में पिछले दिनों दलित बच्ची के साथ गैंगरेप हत्या में थाने लोग शामिल थे इससे ऐसा प्रतीत होता है पुलिस ही जनता को प्रताड़ित करने में लगी हुई है यह सब सरकार के शह पर हो रहे हैं यहां जिप्सम माफिया भु माफिया का बोलबाला है गहलोत राज पुलिस और प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है यह सरकार अब कुछ समय की मेहमान है।
विश्व के सबसे करिश्माई लीडर एवं देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी सभा होने जा रही जिसमें की 23 विधानसभाओं से लोग शामिल होगे ।
भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ली
मोदी की जनसभा मे लोगों को पहुंचने का नियन्त्रण दिया
बैठक में जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी प्रभारी ओम सारस्वत पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल प्रधान ममता बिरडा सीसीबी चैयरमेन भागीरथ ज्याणी जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल थानसिह भाटी दिलीप जालंधर धर्मपाल बिरडा जगविंदर सिंह सिद्धू मक्खन सिंह राठौड़ प्रभुसिह राठौड़ कुंदन सिंह राठौड़ सवाई सिंह तंवर भंवरदास स्वामी सतपाल नायक राजेंद्र बेनीवाल देवीसिंह शेखावत महेश मुण्ड राकेश कस्वा मौजुद रहे।
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ खाजूवाला की दलित बच्ची से गैगरैप व हत्या के परिजनों से मिले।
राजेन्द्र सिंह राठौड़ पहुंचे खाजूवाला
खाजूवाला गैंगरेप दलित बच्ची के परिजनों मिले राजेंद्र सिंह राठौड़
परिजनों को किया आश्वस्त पुलिस न्याय नहीं देगी तो भाजपा करेगी दुबारा आन्दोलन हम परिजनों के साथ
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल देवीलाल मेघवाल सतपाल नायक देवीसिंह शेखावत सहित भाजपा पदाधिकारी रहे साथ।