टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 जुलाई । वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह शब्द श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सहायता समारोह के मुख्य अतिथि आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कहे | ट्रस्ट की सराहना करते हुए यह भी कहा कि वास्तव में बीकानेर छोटी काशी ही है यहां हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकल्प से नर सेवा नारायण सेवा से जुड़ा हुआ है ।
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने कहा कि इस अनूठे प्रकल्प का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है और माताओं के चेहरे की मुस्कान साक्षात इश्वर के मुस्कान के समान है | भामाशाह सुरेंद्र जैन द्वारा धूमावती माताओं को मिठाई एवं नमकीन भेंट की गई | श्री जी धूमावती चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि धूमावती ट्रस्ट परिवार द्वारा पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में 100 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | इस अवसर पर भंवरलाल चांडक, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, दाऊलाल खुड़िया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया, शैलेन्द्र यादव, रोहित पित्ती, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए |