टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 जुलाई । आगामी 15 एवम 16 जुलाई को बीकानेर में शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (पुजारी सेवक) के आयोजित होने वाले दो दिवसीय वैचारिक कार्यशाला के बैनर का विमोचन आज कुल देवी नागणेची मंदिर प्रांगण में हुआ।
कार्यक्रम की संयोजक कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया की शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण(पुजारी सेवक) समाज अपने हर कार्य की शुरआत कुल देवी माता रानी नागाणेची के चरणों में धोक लगाकर और अनुमति प्राप्त कर करता है ठीक इसी तरह इस पंचायत के लिए प्रमुख लोगो ने पहले माता को धोक लगाई उन्हें आमंत्रण दिया और फिर अनुमति लेकर प्रांगण में विमोचन किया
मैया ने कहा की इस दो दिवसीय कार्यशाला में संपूर्ण राजस्थान से जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जो की समाज के सर्वांगीण विकास का धरातल तैयार करेंगे।
आयोजन समिति के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी आर के शर्मा ने कहा की आने वाले दिनों में समाज एक बेहतरीन विकल्प लेकर आएगा जो की समाज को अग्रणी करने की नीव बनेगा और पूरे राजस्थान से जो आवाज बनेगी वो राज्य में अपनी धमक छोड़ेगी
आयोजन के बैनर का विमोचन पार्षद अनामिका शर्मा, पार्षद दुलीचंद सेवग,पार्षद और कांग्रेस संगठन महासचिव नितिन वत्सस, कामिनी विमल भोजक मैया, आर के शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, समाजसेवी सत्य देव शर्मा, भाजपा ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष पुरषोत्तम सेवग, युथ कांग्रेस महासचिव निलेश शर्मा, जलगांव से महेंद्र शर्मा, विनोद भोजक मोनू शर्मा मौजूद थे।