टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 07 जुलाई । नगर निगम के वार्ड पार्षद मनोज विश्नोई ने आज अपने जन्मदिन पर अनेक सामाजिक सरोकार के कार्य किये। इस दौरान विश्नोई ने पहले शिव अभिषेक कर देश-प्रदेश सहित जिले के लिये सुख समृद्वि की कामना की। वहीं दोपहर में गायों को गुड व चारा खिलाया। पार्षद ने गरीब व जरूरतमंदों को भोजन भी करवाया। साथ ही उन्होंने मिशन 2023 विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए पंचशती सर्किल से पवनपुरी स्थित शनिचर मंदिर तक कार रैली निकाली।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर उन्हें बीकानेर पूर्व विधानसभा से मौका देती है तो वे चुनाव लड़कर इस सीट के हार के सुखे को खत्म करने का भरसक प्रयास करेंगे। विश्नोई के जन्मदिन पर निगम की प्रतिपक्ष नेता चेतना चौधरी,महापौर प्रत्याशी अंजना खत्री,पार्षद प्रफुल्ल हटिला,पारस मारू,युनूस खां,वसीम फिरोज अब्बासी,रमजान कच्छावा,रफीक खान,ज्योति,बाबा खान,शांतिलाल मोदी ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि विश्नोई निस्वार्थ भाव से हर व्यक्ति के सुख दुख में भागीदार रहते है। उनके सेवा कार्यों का ही परिणाम है कि वे निर्दलीय जीतकर पार्षद बनें और जनता की हक की लड़ाई में हमेशा अग्रणी भूमिका मंे रहे। वास्तव में विश्नोई एक सच्चे जनप्रतिनिधि व जन समस्याओं को उठाने वाले व्यक्त्वि है। शाम को विश्नोई के शुभचिन्तकों ने पंचशर्ती पर केक काटकर विश्नोई के दीघार्यु की कामना की तथा कांग्रेस आलाकमान व प्रदेश नेतृत्व से ऐसे जननेता को बीकानेर पूर्व से उम्मीदवार बनाने की पैरवी की।