टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के सह आचार्य स्वर्गीय डॉ वीरेंद्र चौधरी पुत्र हेमाराम चौधरी वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार के 47 वें जन्मोत्सव पर महाविद्यालय कैंपस में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर और रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान मैं हर वर्ष की भांति वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उदय व्यास ने बताया आज के कार्यक्रम में डॉ चौधरी के छाया चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत 47 छायादार व फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया साथ ही इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज पारीख, सेक्रेटरी गोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर पुनीत खत्री व अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने बताया कि डॉ चौधरी की यादों को चीर स्थाई रखने के लिए हर वर्ष वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है गत 8 वर्षों में तकरीबन 750 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया व सभी की पूर्ण रूप से देखभाल भी की जा रही है। उनका असमय जाना महाविद्यालय के लिए व उनके लिए व्यक्तिगत रूप से एक अपूरणीय क्षति है।
इस कार्यक्रम में कुलसचिव राजेंद्र सिंह शेखावत संरक्षक छात्रावास विभाग विक्रम सिंह चौहान,डॉ रिचा यादव , डॉ श्रद्धा परमार , डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित कई आचार्य गण व महाविद्यालय के कार्मिकों की गरिमामय उपस्थिति रही है।