टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 अगस्त । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एन एस एस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में एक व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा ने एनएसएस कैलेंडर की विभिन्न गतिविधियों की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को उसकी जानकारी दी तथा आज के व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अजंता गहलोत व प्रोफेसर रेणु दुर्गापाल का स्वागत किया।
डॉक्टर अजंता गहलोत ने योग और स्वास्थ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को जानकारी दी कि योग एक दर्शन है जो विश्व में भारत की देन है इससे मनुष्य अपने चित्तवृत्तियों पर नियंत्रण रख सकता है उन्होंने पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग का महत्व समझाते हुए बताया कि दैनिक जीवनचर्या में योग क्यों करना चाहिए ? योग के क्या फायदे हैं?
दूसरे व्याख्यान में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रेणू दुर्गापाल मुख्य वक्ता थे उन्होंने मलेरिया विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए मलेरिया होने के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव व बचाव पर विद्यार्थियों को विस्तार से बताया । उन्होंने वैश्विक स्तर पर मलेरिया के लिए चलाए गए विभिन्न अभियानों की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमारी ने व्याख्यान के अंत में व्याख्यान में पधारे हुए मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद दिया तथा स्वयं सेवकों को योग व स्वास्थ्य की शिक्षा को समाज में फैलने का आह्वान किया ।कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल ने किया।
कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा व डॉ सुनीता बिश्नोई भी उपस्थित रहे ।व्याख्यान माला के अंत में NSS कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा मलेरिया बीमारी से बचाव हेतु जागृति कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया । रैली का आगाज प्राचार्य डा. इंदिरा गोस्वामी जी एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा , डा. नूर जहां एवं डॉ धनवंती बिश्नोई ने किया ।स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन हाथ में लेकर चेतना रैली निकाली गई एवं रामसरा बस्ती में घर-घर जाकर मच्छरों से बचाव के उपाय बताएं । स्वयंसेवकों ने मच्छरों को मारने की अगरबत्तियां बांटी, नालियों में तेल का छिड़काव किया एवं मलेरिया से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार के बारे में मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी।