टुडे राजस्थान न्यूज़
जयपुर 29 अगस्त । जयपुर एयरपोर्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष { कैबिनेट मंत्री } रामेश्वर डूडी को आज SMS बाँगड़ से एयर एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया l
राजस्थान सरकार केशकला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री महेन्द्र गहलोत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इलाज के लिए एसएमएस के सीनियर डॉक्टर्स की टीम बनाकर ऑपरेशन करवाया और पल पल की डॉक्टर्स से रिपोर्ट ली उसके लिए जननायक जी का कोटि कोटि आभार प्रकट करता हूँ l तथा SMS के सुप्रीडेंट डॉ अचल शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन एवं अच्छा इलाज के लिए हृदयतल की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ l
मैं ईश्वर से डूडी साह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ की जल्द ही स्वस्थ होकर आमजन की सेवा करे।
सभी शुभ चिंतक ईश्वर से ठीक होने की प्रार्थना एवं दुआ करें l
शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला , ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,केशकला बोर्ड के चेयरमैन महेन्द्र गहलोत, रहे मौजूद
मेदांता हॉस्पिटल में होगा आगे का इलाज
श्री रामेश्वर डूडी के भतीजे श्री अतुल डूडी गए है एयर एम्बुलेंस में साथ !
निवेदक :- श्याम सुथार
निजी सचिव
{ महेन्द्र गहलोत }
अध्यक्ष
केश कला बोर्ड, ( राज्यमंत्री )
राजस्थान सरकार l