टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 अगस्त । रविवार को सायं 6 बजे से देर रात तक चले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से संम्पन् हुआ।
समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा ने बताया कि कार्यक्रम में 201 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपाल आहूजा ने अपने उदबोधन में कहा कि “जो समाज प्रतिभाओ का सम्मान करता है उसी समाज की प्रतिभाए देश का नाम रोशन करती है।समाज के महामन्त्री राज कुमार मदान, उपाध्यक्ष लीलाधर खत्री,,नरेश गुरेजा प्रवेश घई,सुनील गोगिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम में पेन्नी खत्री द्वारा सरस्वती वंदना से शुरुआत की माँ सरस्वती के तेल चित्र पर व शहीदों के तेल चित्र पर मुख्य अतिथि यशपाल आहूजा RAS,विशिष्ट अतिथि महावीर रांका,ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। महेश मेहता ने समाज के दिवंगत बुजुर्गो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओ को सम्मानित किया।समाज के सुरेश खिवाणी,सुनील मिड्ढा,मोहित गाबा,राम किशन बजाज,ओमप्रकाश मुखीजा,दुर्गेश,रवि सरदाना आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाज सेवी महावीर रांका ने विभिन्न प्रतिभाओ को सम्मानित किया। कार्यकम में दीपाली रिया ,ऋषिका,पनवित मुखीजा ,सेजल ग्रीवा मेहता ,ध्रुवित,मयंक मेहता ,शिवांगी ,मानवी वर्षिता दर्गन,चारवी आशवी सरदाना ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। सिधांशी,पूर्वी, हर्षित वैभव बजाज,संध्या जसमीत,माधव, ने विचित्र वेश भूषा में विभिन्न पात्रो के कार्यकम किये।
समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा ने कार्यक्रम व समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।समाज के कोरोना योद्धा के रूप में राजेंद्र मनूजा,दिनेश खत्री,पंडित पवन भारद्वाज,को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं में महेश दिनेश मेहता,रमेश गाबा,सुनील मिड्ढा,महेंद्र सुगंध सुनील गोगिया,रामकिशन बजाज,सत्यनारायण खत्री,लीलाधर खत्री,धनराज मधान,रमेश ठकराल,ओम प्रकाश मुखीजा, समाज सेवा क्षेत्र में श्री कुंदन लाल उतरेजा का शॉल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया समाज के वृद्धजन श्री आत्म प्रकाश सुगंध व श्री रमेश कुमार मदान का सपत्नीक सम्मान किया गया।इन्हें अतिथियों द्वारा शॉल, श्रीफल,व स्म्रति चिन्ह प्रदान किये अंत में खैरपुर समाज की नई दूरभाष निर्देशिका का विमोचन किया जिसमे पंजाबी महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस,महासचिव सुभाष भोला,पंजाबी समाज व्यास कॉलोनी के संजीव अरोड़ा,भरत झांब,अनिल टुटेजा,बहावलपुर समाज के सचिव केशव रहेजा,सुभाष चिचड़ा,जगदीश पुंशी,खैरपुर समाज के संरक्षक त्रिलोकी प्रकाश मेहता,तिलकराज सुगंध,आदि ने भाग लिया समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच का संचालन महेश मेहता ने किया।