टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 16 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव पर बीकानेर सर्व धर्म सेवा ट्रस्ट की ओर से तेलीवाड़ा रोड स्थित कार्यालय पर बीकानेर के विभिन्न धर्म गुरुओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब की शानदार मिसाल पेश की गई । ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद अकील ने बताया कि मुस्लिम समाज की ओर से हाफिज फरमान अली, हिंदू समाज की ओर से अशोक बोहरा(मिस्टर बिकाना) और योगेश सेवग, रानी बाजार गुरुद्वारे के बलविंदर सिंह, सर्किट हाउस के निकटतम स्थित चर्च से मैडम क्रिस्टिलिना डेनियल ने कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बताया कि सबका मालिक एक है । हम सभी एक ही मालिक के बंदे है l
ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद फैजान ने बताया कि स्मृति चिन्ह देकर सभी धर्मगुरुओं को सम्मान पेश किया गया ।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजहरुद्दीन ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम में डा. जे के खत्री,शिव कुमार सोनी, अजीज भुट्टा,प्रताप सिंह,एडवोकेट इसरार हसन कादरी,नवीन ओझा आदि वक्त्ताओं ने शहीदों की कुर्बानियों को युवाओं तक संप्रेषित करने पर ज़ोर दिया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए विचारक और साहित्यकार अब्दुल रऊफ राठौड़ ने कहा की वर्तमान समय में आपसी समझ और धार्मिक समन्वय से आने वाली पीढ़ियों के लिए उम्मीद की किरणें कायम रहेगी ।
कार्यक्रम में शिवदत्त पुष्करणा,फरमान अली,रमीज,तोकीद,तेजस सोनी ,अली असगर,मोहम्मद जैद,मोहम्मद फैज़,दिव्यांश सोनी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।