टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
जयपुर 12 अगस्त । राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में बी. एच. एम. एस. के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के ख्यातनाम कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन हाउस की कला दीर्घा में किया जा रहा है । शनिवार को शुरू हुई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद जयराम रमेश, सांसद मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी दिनांक 17 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सांय 7 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी । अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बताया कि इस प्रदर्शनी में राज्य के चयनित कलाकारों की कलाकृतिया प्रदर्शित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में मुख्यतः पद्मश्री शाकिर अली, कलाविद शेल चोयल, शब्बीर हसन काजी, सुब्रतो मण्डल, प्रो. सी.एस. मेहता, प्रो. भवानी शंकर शर्मा, महावीर स्वामी, दिलीप शर्मा, शाहिद परवेज, मदन मीणा धर्मेन्द्र राठोड, डॉ. विद्यासार उपाध्याय, अमित हारित, प्रियंका बर्डिया, हेमन्त द्विवेदी महेश सिंह, राम जैसवाल, डिम्पल चण्डात, सुनिल निमावत, रामगोपाल कुमावत, लक्ष्यपाल सिंह राठौड, मनीष शर्मा, अशोक हाजरा, डॉ. नाथूलाल वर्मा, गौरी शंकर सोनी, चन्द्र शेखर सैन, ललित शर्मा, मनोज टेलर, चरण शर्मा, लाखन सिंह जाट डॉ. जगमोहन माथोडिया आदि प्रमुख है।
(Shivram Meena)