टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 12 अगस्त । दो दिवसीय शिविर का शुभारम्भ श्याम सुन्दर एवं उनकी सुपुत्री कंचन सोनी द्वारा किया गया। जिसमें आमजन की दाँतो एवं आँखों की निशुल्क जाँच की गई बीकानेर के चिकित्सक डा शंकर बंसारी द्वारा 145 लोगों के दांतों की जाँच की गई तथा उन्हें दाँतों की सुरक्षा के लिए परामर्श दिया गया एवं दवाईयां एवं पेस्ट निशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में दो दिनों में 308 लोगों के आँखों की जाँच की गई तथा 234 लोगों को चश्मे की सलाह दी गई जिन्हें श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के उत्साही ऊर्जावान समाज सेवी श्याम सुन्दर सोनी द्वारा हाथों हाथ शिविर में ही चश्मा बनवाकर वितरित किया गया जिसकी शिविर में आए लोगों ने भूरि भूरि प्रशंषा की।
स्वर्ण सुगन्धा टीम समाज के प्रबुद्ध जन धनराज , टीकम चन्द, धर्म प्रकाश , अनिल कुमार, महेश कोटडि़या विजय कुमार मंडोरा, रामस्वरूप महेचा राधा किशन सहित समस्त ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की आभारी है जिन्होने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समिति की होसला आफजाई की।
स्वर्ण सुगन्धा अध्यक्ष विमला सोनी मंडोरा ने श्री ब्राह्मण स्वर्णकार तीन गवाड़ पंचायती भवन ट्रस्ट का विशेष रूप से आभार जताया जिनके सहयोग के बिना यह शिविर संभव नही हो पाता
विमला सोनी मंडोरा ने बताया कि स्वर्ण सुगन्धा की पूरी टीम सप्ताह भर से प्रचार प्रसार मे लगी थी तथा रूपा सोनी कंचन ऊषा निर्मला किरण दुर्गा गायत्री सहित अनिता तारा पुष्पा नीतू सुशीला विमला 2 पिंकी पुष्पा आर्य सरोज मंजू मधु सुधा सुनीता इन्दु ने शिविर के दो दिनों तक तो आवश्यक गृह कार्य छोड़कर पूर्ण रूप से समर्पित रही समिति इन सभी का और इनके पूरे परिवार का साधुवाद करती है।
स्वर्ण सुगन्धा की संस्थापक मनीषा आर्य सोनी नारी शक्ति को नमन करते हुए इस शिविर को ऐतिहासिक एवं बेमिसाल बताया उन्होने बताया कि इस शिविर के प्रचार प्रसार से लेकर पूर्ण संचालन एवं समापन तक की कार्यवाही केवल महिलाओं द्वारा ही की गई हैं जो कि समाज की महिलाओं की उतरोतर प्रगति एवं कार्य को अपने बलबूते संपन्न करने की क्षमता का परिचय दिया है जो निश्चित ही समाज के लिए प्रसन्नता का विषय हैं
स्वर्ण सुगन्धा समिति को विश्वास है कि भविष्य में भी समिति के कार्यक्रम को इसी प्रकार पूरे समाज का स्नेह एवं आशीर्वाद मिलता रहेगा।