टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 26 अगस्त। राजकीय सामुदायिक भवन में देशनोक नगर पालिका द्वारा सफल अर्धकार्यकाल (2 वर्ष 6 माह) पूरा करने के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के इस कार्यकाल में नगर पालिका, विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा देशनोक नगर में किया गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
जाने-माने कलाकार हसन खान सोडा, अंजू तिवारी, असगर अली, बाबू खान, स्वरूप, रफीक, सुगना, लता, रेखा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं गीत – गायन, नृत्य आदि प्रस्तुतियां दी गई।
अध्यक्ष ने उपस्थित सभा को कार्यक्रम में सहभागिता निभाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद जगदीश प्रसाद शर्मा, गजानंद स्वामी, रमेश उपाध्याय, हंसाराम मेघवाल, पार्षद प्रतिनिधि मगनाराम नायक, चोखाराम नायक, अंबालाल मेघवाल, गुलजार मोहम्मद, पूर्व पार्षद जगदीश दान, करनाराम मेघवाल, पूर्व सचिव श्री करणी मंदिर नारायण दान, छैलु दान, शंकर दान (दीपू), सुरेंद्र चौहान एवं गणमान्य नागरिक, भारी संख्या में मातृशक्ति, बालक – बालिकाओं ने भाग लिया।