टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 22 अगस्त । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट पलक सेवक ने प्रतियोगी परीक्षा SSC GD में बेहतरीन प्रदर्शन किया और BSF में चयनित हुई | जनवरी में परीक्षा पास होने के बाद फिजिकल ,मेडिकल टेस्ट में शिरकत की। रविवार को जारी रिजल्ट में उसका चयन हो गया| पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व ANO डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा व CTO रिचा मेहता व कविता जोशी को दिया| महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी व अन्य अध्यापकगण ने बधाई आशीर्वाद वह पलक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।