टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 14 अगस्त । आजादी के महानायकों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी प्रदान की है। स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर इस तिरंगे की शान को बरकरार रखा। यह उद्बोधन पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने महारानी सुदर्शना गल्र्स कॉलेज में तिरंगा वितरण के दौरान व्यक्त किए।
भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा अभियान चलाया गया है तथा सभी अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं। इसके बाद केईएम रोड प्रेमजी पॉइंट पर बीएसएफ द्वारा निकाली गई वाहन रैली का भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। देशभक्ति गीतों के साथ वाहन रैली में उत्साह संचार किया गया। इस दौरान कैलाश पारीक, श्रवण चौधरी, ललितभान सोलंकी, ओमप्रकाश नायक, रतन जैयपाल, शिवशंकर पांडिया, ओम राजपुरोहित, भगवानसिंह मेड़तिया, जितेन्द्र सिंह भाटी, पवन सुराना, बृजरतन भाटी, अंकित तंवर, नरेन्द्र चंचल, एडवोकेट रमेश पारीक, विष्णु भगवान तंवर, पंकज गहलोत, शभु गहलोत, मधुसूदन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, टेकचन्द यादव, आनन्द सोनी, लक्की पंवार, यश उपाध्याय, संजय स्वामी, सत्यनारायण गहलोत आदि उपस्थित रहे।
‘राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन’
आज 14 अगस्त को “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भाजपा नेता महावीर रांका ने महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों एवं छात्राओं को तिरंगा वितरण किया।
प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने महावीर रांका का स्वागत व अभिवादन किया।
डा इंदिरा गोस्वामी ने देश भक्ति गीत सुनाकर कार्यक्रम में जोश और जुनून का समां बांध दिया, सभागार में मौजूद छात्रों और संकाय सदस्यों ने जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगाकर पूरे सभागार को देशभक्ति के रंग में रंग दिया ।कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य व एन.एस.एस के चारों प्रोग्राम अधिकारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।