टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 28 अगस्त। बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में आयोजित बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन व्यक्तिगत वटीम मुकाबले खेले गए। आयोजन अध्यक्ष सुनील चमडिया ने बताया कि दूसरे दिन बहुत ही कड़े मुकाबले खेले गए टीम स्पर्धा में बीकानेर और सीकर की कंपाउंड टीम फाइनल में पहुंची है।
फाइनल मुकाबला 29 अगस्त खेल दिवस के मौके पर रेलवे ग्राउंड में खेला जाएगा आयोजन सचिव अनिल जोशी ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में टॉप 32 खिलाड़ी रिकर्व, इंडियन व कंपाउंड महिला पुरुषों के बीच में खेला गया, और कंपाउंड पुरुष वर्ग में श्याम सुंदर स्वामी हर्षित स्वामी बजरंग राम की जोड़ी ने ब्रॉज मेडल अपने नाम किया, सभी ऑफिशियल आज मुकाबले के दौरान निर्णय के रूप में बजरंग तंवर, हरदीप सिंह, यशवर्धन पुरोहित, आशीष आचार्य रहे। राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कल 29 अगस्त को व्यक्तिगत मुकाबला के फाइनल मैच सुबह 8:00 बजे खेले जाएंगे पहले दिन के मैच के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाए गए।
, आज मेडल सेरिमनी के अतिथि बीएसएफ के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री रोटरी ऑफ रॉयल्स के जगदीप ओबेरॉय, शरद कालरा रहे। आज के मुकाबले शुरू होने से पूर्व गौ सेवा संघ संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी गई प्रतियोगिता में भाग ले रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा दुलाराम कुलरिया लरिया को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया प्रतियोगिता के रिजल्ट इंचार्ज अनिल मिश्रा द्वारा आज के परिणाम इस प्रकार रहे।
कंपाउंड मिक्स टीम इवेंट में
जयपुर स्वर्ण पदक
सवाई माधोपुर सिल्वर मेडल
सीकर ब्रांच मेडल
रिकर्व मिक्स टीम इवेंट
हनुमानगढ़ स्वर्ण पदक
डूंगरपुर सिल्वर मेडल
नागौर ब्रॉज मेडल
रिकर्व पुरुष टीम
जीएसटी फाउंडेशन स्वर्ण पदक जयपुर सिल्वर पदक
बीकानेर कांस्य पदक
इंडियन राउंड मिक्स टीम
हनुमानगढ़ स्वर्ण पदक
श्री गंगानगर सिल्वर पदक
बीकानेर कांस्य पदक
इंडियन राउंड पुरुष टीम
श्रीगंगानगर स्वर्ण पदक
जयपुर सिल्वर पदक
जीएसटी फाउंडेशन कांस्य पदक
इंडियन राउंड महिला टीम
बीकानेर स्वर्ण पदक
श्रीगंगानगर सिल्वर पदक
हनुमानगढ़ कांस्य पदक