टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 अगस्त । राजस्थान मे होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा द्रारा सर्वे किया जा रहा है। राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा मे प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व द्रारा आज गढमुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र जनपद हापुड़ उतर प्रदेश के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया 7 दिन के लिए बीकानेर आये है। बीकानेर आने पर बीकानेर पश्चिम से भाजपा की टिकट के लिए दावेदारी जताते हुए दिलीप जौशी ने मुलाकात की इस मौके पर दिलीप जौशी से 10 मिन्ट मुलाकात की और दिलीप जौशी के द्रारा दिये गये बायोडाटा को परी तरह से देखा बीकानेर पश्चिम से दिलीप जौशी दावेदारी जताई है।