टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 16 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में राजकीय कन्या महाविद्यालय का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि महिला एवं पुरुष समाज रूपी रथ के दो पहिए हैं। महिला के शिक्षित होने से इस रथ का संतुलन बना रहेगा। जिले की बालिकाओं ने मेडिकल और साइंस तथा प्रशासनिक सेवाओं में जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बालिका शिक्षा के उत्थान के लिए बीकानेर पश्चिम विधानसभा में कन्या महाविद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके मद्देनजर बेटियों को यह सौगात दी गई है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। जल्दी ही यह निर्माण प्रारंभ होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले में 52 करोड़ की लागत से आई स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब बनाने की स्वीकृति दी है। इसका बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने शहर में गत वर्षों में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। और कहा कि बीकानेर को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहचान मिली है। विधि शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले ने विशेष उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षा मंत्री का साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया।
इस दौरान प. जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ प्राचार्य रजनी रमण झा, पेंशन विभाग की संयुक्त निदेशक ज्योति बाला व्यास, चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक चंद्र शेखर रंगा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, उप कुलसचिव डॉ. गिरिराज हर्ष, पंकज आचार्य, योगेश बिस्सा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु रंगा ने किया।