टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जयपुर बीकानेर 26 अगस्त । प्रदेश संयोजक धन्नाराम नैण नें महारैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को माने अन्यथा आंदोलन को उग्र किया जाएगा और नर्सेज हड़ताल की तरफ जायेगी । आपको बता दें नर्सेज प्रदेश में विगत 40 दिनों से सांकेतिक धरना प्रदर्शन और टोकन स्ट्राइक कर रही है ।
जयपुर में आयोजित 25 अगस्त महारेली में प्रांतीय नर्सेज नेताओं नें निर्णय लिया की यदि सरकार हमारी माँगे नहीं मानती है तो 5 सितम्बर से सम्पूर्ण प्रदेश की नर्सेज आम हड़ताल पर जायेगी ।
बीकानेर से प्रदेश संयोजक धन्नाराम नैण, महिपाल चौधरी और जिला संयोजक रविंद्र बिश्नोई, छोटुराम, सुशील, श्रवण वर्मा, अब्दुल वाहिद, श्रवण, ज्योति के नेतृत्व में हज़ारों नर्सेज नें जयपुर कूच किया ।
धन्नाराम नैण नें बताया कि समयबद्ध पदोन्नति, स्वतंत्र नर्सेज निदेशालय, वेतन विसंगति निराकरण, संविदा नर्सेज नियमितीकरण, हार्डड्यूटी और नॉन प्रैक्टिस अल्लोवेन्स, चिकित्सा का प्राथमिक अधिकार, ड्रेस कॉड लागु करना, ANM, LHV और नर्सिंग ट्युटर का पदनाम परिवर्तन आदि हँ मुख्य माँगे।