टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 20 सितंबर । हिजरी साल के तीसरे महीने और पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद स.अ.व.की पैदाईश के मौके पर उनकी शिक्षाओं को आम करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी दिनांक 28 सितम्बर 2023 जुमेरात को जमीअत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय शाखा की जानिब से 11वाँ रक्तदान शिविर श्री श्याम पैलेस में आयोजित होगा,जमीअत उलमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि इस शिविर को कामयाब बनाने के लिए गंगाशाहर पेट्रोल पम्प के पास स्थित लोहार कॉलोनी में रात को ईशा की नमाज़ के बाद एक अहम मीटिंग हुई जिसमें लोहार कॉलोनी के बुजुर्ग और युवाओं ने बड़ी तादाद में शिरकत की, इस मौके पर 28 सितम्बर को होने वाले पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
जमीअत उलमा के महासचिव ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी नागौरी लोहार समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने और आए हुवे रक्तदाताओ और मेहमानों की भरपूर खिदमत और सहयोग करने का वादा किया है, इस मौके पर मस्जिद के इमाम मौलाना मामून रशीद, मुफ्ती सद्दाम हुसैन, क़ारी शाहिद,क़ारी अब्दुल वाहिद, शौकत मौलाना, हाजी रफीक, हाजी युनुस, अब्दुल मजीद , अकरम डीडवाना, असलम , डॉक्टर आसिफ, मास्टर शाहिद, इंजीनियर इमरान, सईद नेताजी, रियाज खान, अब्दुल कय्यूम,ताहिर, मोहसिन, इलियास,तौसीफ ,कुर्बान, आरिफ, अ.कादिर और नागौरी लोहार समाज के कई युवा शरीक थे।