टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय के कुलपति एवं अन्य विभागाध्यक्षों को अरमान ने अपनी पुस्तक सुकून भेंट की
बीकानेर , 20 सितंबर। भारत के सबसे कम उम्र के लघुकथाकार और विश्विद्यालय में ज्योग्राफी में आनर्स के विद्यार्थी अरमान नदीम को बहुत छोटी उम्र में जो साहित्यिक उपलब्धियां हासिल हुई है वह प्रशंसा के योग्य है । भविष्य में अरमान साहित्यिक लेखन में महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे। यह कहना था कुलपति प्रो मनोज दीक्षित का जिन्हें अरमान ने उनके कक्ष में सुकून की प्रति भेंट की ।
इन गौरवशाली पलों में ज्योग्राफी विभाग के समन्वयक डॉक्टर अनिल कुमार , डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर बिट्ठल बिस्सा तथा परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर राजा राम की गरिमामय उपस्थिति ने अरमान की हौसला अफजाई की ।