जिला शतरंज चयन प्रतियोगिता हुई संपन्न

0
106

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 03 सितंबर । स्थानीय परफेक्ट चेस एकेडमी में आज जिला शतरंज चयन प्रतियोगिता 11,9 वर्ष से कम आयु वर्ग में संपन्न हुई।जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की 11वर्ष बालक वर्ग में दक्ष सिंह ने पहला तथा हर्षवर्धन सिंह ने दूसरा स्थान पाया जबकि इसी वर्ग में बालिका में याशिका चौधरी ने पहला तथा अनन्या सांखला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में विभोर चौपड़ा ने विजेता का खिताब जीता जबकि चेतन खत्री ने दूसरा स्थान पाया जबकि इसी वर्ग की बालिका में अनन्या ने खिताब जीता और तोषिका जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा जेनम कोठारी,गर्वित गहलोत, लक्ष्य दमानी,निमिष जोशी, नेहल जैन, अन्वेषा व्यास ,दीक्षा तापड़िया को अच्छे प्रदर्शन पर मेडल दिया गया।जबकि विजेता उप विजेता को आठ ट्राफी भीष्म पितामह एस एल हर्ष के हाथ से दी गई।कार्यकर्म का संचालन अनिल बोडा ने किया और मुख्य निर्णायक कपिल पंवार और भानू आचार्य थे।प्रथम दो चयनित खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here