टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 23 सितंबर । मुस्लिम समाज में शिक्षा जागृति के उद्देश्य हेतु नागोरी तेलियान वेलफेयर कमेंटी के द्वारा आगामी 28 सितंबर को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश को शिक्षा जागृति दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया । इस मौके पर वेलफेयर कमेटी की ओर से हिंदी ,उर्दू व अंग्रेजी भाषा में सँयुक्त रूप से संस्था की ओर से प्रकाशित पोस्टर का विमोचन भी किया गया । इस अवसर पर मुस्लिम समाज से आग्रह किया गया कि समाज को शिक्षा की ओर आगे ले जाने का हमें भरसक प्रयास करना चाहिए ।
कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था सचिव अब्दुल रउफ राठौड़ ने ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर आम जन से अपील की हर शिक्षित व्यक्ति कम से कम एक अन्य व्यक्ति को हस्ताक्षर करना जरूर सिखाएं । और इसी प्रकार शिक्षा जागृति के उद्देश्यों को पूरा करते हुए हम सब लोगों को मिलकर बीकानेर मुस्लिम समाज में को संपूर्ण साक्षर बना सकते है । आपने पेगेम्बर मोहम्मद साहब पर कुरआन के जरिये अवतरित पहली सूरत (अध्याय) पर बोलते हुए कहा कि पवित्र ग्रन्थ की शरूआत ही इकरा अथार्त पढ़ो शब्द से हुवी है । पेगेम्बर हजरत मुहम्मद साहब केवल मुस्लिम के समाज के नही बल्कि पूरे विश्व के लिये परोपकारी बन कर सही ज्ञान व दिशा देने का प्रयास किया । विमोचन कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सैयद अब्दुल हमीद चौधरी ,अब्दुल मजीद खोखर, इस्लामुद्दीन गोरी, सिकंदर राठौड़, सय्यद अनवर अली, सैयद अख्तर अली, सैयद साबिर अली ‘गोल्डी’ एडवोकेट अब्दुल कयूम खिलजी, अधिशासी अभियंता मोहम्मद नजीर गोरी , सैयद वली मोहम्मद, अशरफ अली, अनवर अली सहीत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।