टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 27 सितंबर। छोटी काशी बीकानेर में अभी मेले-मगरियों का दौर चल रहा है। कोडमदेसर मेला 27 व 28 सितम्बर को रहेगा। मेले में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। जल व अल्पाहार सेवा के साथ कार्यकर्ताओं का जोश श्रद्धालुओं में भी उत्साह का संचार कर रहा था। इस दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत का भी सान्निध्य रहा। सेवा शिविर में समाजसेवी गणेश बोथरा, राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, गौरीशंकर देवड़ा, टेकचंद यादव, शंभु गहलोत, भवानी जीनगर, रामकुमार व्यास, गणेशमल जाजड़ा, मोहित बोथरा, विकास रामपुरिया, अशोक रांका, भगवतीप्रसाद गौड़ की सहभागिता रही।