टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 सितंबर । विश्वबंधु संत स्वामी श्रीकृष्णानंद महाराज की पावन प्रेरणा से भारतीय सेवा समाज राजस्थान डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली एवं महिंद्रा फाइनेंस बीकानेर की तरफ से दिनांक 15 सितंबर शुक्रवार को पी एन पैलेस गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
पूज्य स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन समाजसेवी भंवर पृथ्वीराज रतनू पूर्वपार्षद शिवकुमार रंगा नारायणसिंह चारण पार्षद सुशील सुथार समाजसेवी योगेश पुरोहित के कर कमलों से हुआ संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रतनू ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस के चिकित्सा शिविर में 151 लोगों की जांच कर एक महीने की दवा निशुल्क प्रदान की गई इस अवसर पर महिंद्रा फाइनेंस के नीरज अनिलशर्मा बाबूलाल आनंद अग्रवाल इंदरसिंह मोहनसिंह मुकेश कुमार राहुल पारीक विजेश लं लांबा मानवेंद्र सिंह महेंद्र सोनी ऋषिपाल सिंह एडवोकेट मानवेंद्र सिंह राजपुरोहित आदि महिंद्रा फाइनेंस की समस्त टीम ने उपस्थित रहकर शिविर का अवलोकन किया चिकित्सक डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने रोगियों की जांच कर दवाइयां प्रदान की ।