टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
जयपुर 18 सितम्बर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 64वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने राज्य के निम्नलिखित 10 कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया है ।
डॉ. अमिता राज गोयल (रिक्रियेटिंग नेचर-2), दिशांक शर्मा (स्मृित), महेश कुमार कुमावत (सनातन ) शिखा (देयर ईज समथींग), सोम्य यादव (साईनम ऑफ सैल्फ), नकुल गोदारा (शेडो ), अमर प्रजापत (जयपुर अरावली- 1), प्रभु लाल गमेती (अनटाईडल्ड-2), उदित अग्निहोत्री (किंगडम), दीपिका रावजानी (लाईफ एण्ड डेथ) I
इस प्रदर्शनी हेतु राज्य भर से 169 कलाकारों की 505 चित्र एवं मूर्तिशिल्प प्राप्त हुई थी जिसमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिये 64 कलाकारों की 78 कलाकृतियों का चयन किया । इनमें पुरस्कृत कलाकृतियां भी सम्मिलित है । प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत 10 कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे ।
निर्णायक मण्डल के सदस्य कलाविद् प्रो. भवानी शंकर शर्मा, जयपुर, दिलीप शर्मा, मुम्बई, अभिजीत पाठक, न्यू देहली थे ।
कृपया उपरोक्त समाचार अपने सम्मानित पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें । यह अकादमी की महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसमें राज्यभर के कलाकारों ने भाग लिया है ।