टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 27 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फूलदेसर के संस्कृतिकर्मी स्वरूप पंचारिया ने लोक कला व साफा-संस्कृति के प्रचार के लिए 90 साफा पगड़ियों से द्वारा ‘स्वीप बीकानेर’ का सन्देश प्रसारित किया।
स्वरूप ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति देश भर में विशेष पहचान रखती है। साफे, पक्ष और पगड़ियां हमारी आन, बान और शान की प्रतीक हैं। इनके माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करना अभिनव पहल है।
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने साफ़ों द्वारा सन्देश प्रसारित कर मतदाताओं को मतदान का संकल्प दिलवाया गया व ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील की। इस दौरान नायब तहसीलदार ममता , प्रधानाचार्य फूलदेसर मीनाक्षी सूदन, प्रधानाचार्य रोझा सलीज वर्मा, मदन लाल रोझ, हनुमान पंचारिया ,घनश्याम जाजडा, सतपाल कड़वासरा, मनीष ज्याणी, जगदीश पूनिया, उमेश कडवासरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।