टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 19 सितंबर । उमराह हज पर जाने वाले हाजियों की ख्वाहिश पर मंगलवार शाम को उमराह के लिए जाने वाले हाजियों को जयपुर एयरपोर्ट से रवाना किया गया। ग्रुप में जाने वाले हाजी मोहम्मद अली भाटी ने बताया कि जयपुर से फ्लाइट होने के कारण न सिर्फ सफर की परेशानी कम होगी, बल्कि वक्त भी बचेगा। इसी ग्रुप से जाने वाले हाजी गुलाम फरीद, हाजी मोहम्मद समीर व अन्य हाजियों और उनके परिजनों ने भी इस सेवा की सराहना की। इस अवसर पर महमूद टूर ट्रेवल्स के व्यवस्थापक महमूद भाई ने माला पहना कर हाजियों का सम्मान किया और देश में अमन चेन और खुशहाली की दुआ करवाई।
महमूद भाई ने बताया कि इस मुकद्दस सफर पर जाने के लिए महमूद टूर ट्रेवल्स की तरफ से हर महीने जयपुर, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट से इकोनॉमी और डीलक्स पैकेज की नियमित सेवाएं दी जाती है। उन्होंने बताया कि आम आदमी की उमराह हज की ख्वाइश को पूरा करने के लिए समय समय पर विशेष पैकेज भी निकाले जाते है। विशेष पैकेज में मक्का और मदीना की जियारत के साथ ताइफ और बदर की भी जियारत लग्जरी बसों में करवाई जाती है।
भारत से जाने वाले हाजियों के लिए महमूद टूर ट्रेवल्स की तरफ से फ्लाइट टिकट, वीजा, मक्का और मदीना की लग्जरी होटलो के एसी कमरों में रहने और खाने के पुख्ता इंतजाम किए जाते है।
अधिक जानकारी के लिए महमूद टूर ट्रेवल्स के संपर्क सूत्र 7014316128, 7597927861 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है।