टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 04 अक्टूबर । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संगठन, केंद्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के आह्वान पर जिले के ग्रामीण डाक सेवक बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे |
देशभर में कार्यरत लगभग 3 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने, जीडीएस को,180 दिन सार्वजनिक अवकाश देने, जीडीएस ग्रेच्युटी 5 लाख रुपए करने, जीडीएस के परिवार सहित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, शत प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति करने, सभी प्रोत्साहन प्रणालियां बंद कर बी.ओ. के वर्क में जोड़ा जाए, आर.आई.सी.टी. डिवाइस को वापस लेकर लैपटॉप व प्रिंटर देने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संगठन बीकानेर मंडल के सचिव धीरेंद्र पाल सिंह भाटी, अध्यक्ष विष्णु दत्त बिश्नोई, परिमंडल सहायक कोषाध्यक्ष मक्खन लाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर बीकानेर के बाहर प्रदर्शन किया | धीरेंद्र पाल सिंह भाटी जिला सचिव बीकानेर ने बताया की मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में संघर्ष तेज किया जाएगा और 05-दिसंबर-2023 से जिले के समस्त ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।
मुख्य डाकघर बीकानेर के बाहर हड़ताल स्थल पर सांवर राम शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, लालचंद, रामेश्वर लाल, हनुमान प्रसाद, ओम प्रकाश, अमीन खान, अर्जुन सिंह, मुखराम, कमल सिंह, श्रीमती चंदन कंवर, जगदीश बिस्सा सहित ग्रामीण डाक सेवकों ने नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया |