टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 13 अक्टूबर । दिनांक 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भिलाई-छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली 42 वी सब जूनियर राष्ट्रीय बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 में आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल जय नारायण व्यास कॉलोनी की तीन छात्राओं अनामिका पवार, प्रांजल बाली और सलोनी बिश्नोई का चयन हुआ है।
विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के चयन पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के शिक्षकों एवं आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने छात्रों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यार्थियों एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई प्रदान की तथा उनके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार के प्रदर्शन से अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के नाम को रोशन करते रहेंगे।