टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 अक्टूबर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा आयोजित नेत्र ज्योति कलश अभियान के तहत अशोक नगर स्थित एक निजी स्कूल राइजिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल में पांचवी तक अध्ययनरत एक सो पचास बच्चो के आंखों की जांच की गई जिसमे से 33 बच्चे नेत्र दोष से पीड़ित पाए गए।
शिविर संयोजक रोटे अनिल भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी नानेश नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से प्राप्त रेटीना की जांच करने वाली अत्याधुनिक रिफलेक्टोमीटर मशीन के साथ क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद एवम स्कूल प्रिंसिपल भावना गहलोत के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया गया।
क्लब सचिव रोटे. गोविंद कल्याणी द्वारा नेत्र दोष पाए गए बच्चो के इलाज हेतु माता पिता को सूचित किया गया है ताकि रोटरी मरुधरा स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर बच्चो का निशुल्क इलाज करवा सके, यदि ये पेरेंट्स चाहे तो बच्चो का इलाज गंगाशहर स्थित रोटरी नानेश नेत्र चिकित्सालय में करवा सकते हैं, बच्चो के इलाज का वहन रोटरी मरुधरा द्वारा उठाया जाएगा।
क्लब उपाध्यक्ष रोटे शकील अहमद ने बताया की बच्चो द्वारा अत्यधिक समय में मोबाइल देखने से बच्चों के रेटीना कमजोर हो जाती है और उनकी दूर दृष्टि कमजोर हो जाती है उन्हे धुंधला। दिखाई देने लगता है, बच्चे काम उम्र के होने के कारण अपनी इस समस्या का मालूम नही होता और वे अपनी इसी दृष्टि को ही सत्य मान लेते हैं। रोटरी मरुधरा द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है की पेरेंट्स अपने छोटे बच्चो को मोबाइल से दूर रखे, नियमित रूप से बच्चो की नेत्र जांच करवावे।
शिविर में स्कूल प्रशासन की ओर से मणि शर्मा, दीपिका शर्मा, विजयश्री ओझा, इसिता सहगल के साथ रोटरी क्लब से चिकित्सक अनंत शर्मा, अनिल भंडारी, आशीष कोठारी, अल्ताफ अन्य ने अपनी सेवाएं प्रदान की।