टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 08 अक्टूबर । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 7 अक्टूबर 2023 को तृतीय चरण में सत्र 2021-22 की 25 स्कूटीयों का वितरण किया गया। प्रथम तथा द्वितीय चरण में कुल 60 स्कूटीयों का वितरण चयनित मेधावी छात्राओं को किया गया था। इसमें निजी तथा सरकारी महाविद्यालय की छात्राएं सम्मिलित है।
उपरोक्त योजना अंतर्गत सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष की नियमित छात्राएं पोर्टल पर 31 अक्टूबर, 2023 से पूर्व आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं कक्षा में छात्रा के न्यूनतम 65% तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए। माता,पिता या संरक्षक की आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी ने लाभार्थी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर इंदिरा गोस्वामी तथा प्रोफेसर मंजू मीणा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु शुभ आशीष दिया। स्कूटी वितरण समिति की जिला नोडल अधिकारी डॉ मोनिका खेत्रपाल ने अपनी उपस्थिति में स्कूटी वितरण का कार्य करवाया । डॉ राजपाल, डॉ श्रीकांत व्यास, डॉ श्रद्धा, डॉ रिचा,डॉ नैना टॉक व अन्य संकाय सदस्यों ने सहभागिता की।